Varanasi News : रमजान का आखिरी जुमा पर आज शुक्रवार को वाराणसी सिविल कोर्ट बंद रहेगा

वाराणसी। हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद रमजान की आखिरी जुमा को वाराणसी सिविल कोर्ट आज शुक्रवार को बंद रहेगा। उक्त जानकारी अवकाश की जानकारी सेंट्रल बार महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय ने दी है।


गौरतलब है कि शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा है। जिसके दृष्टिगत यह अवकाश सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन के अनुरोध पर प्रभारी सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने हाईकोर्ट से अनुमति लेने के बाद घोषित किया गया। यानि वाराणसी सिविल कोर्ट परिसर में अंतिम जुमे की नमाज पर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।


गौरतलब है कि माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को वाराणसी में मुस्लिम भाई करते हैं। ऐसे में ज्ञानवापी सहित शहर की सभी मस्जिदों में अदा की की जाती है। मस्जिदों में अलविदाई खुतबा हेाता है इसके बाद नमाज अदा करने के बाद दुआ मांगी जाती है। इस दौरान मस्जिदों में तथा आसपास काफी भीड-भाड होती है।

By Vijay Srivastava