Traffic Signal : ऐसा देश जहां एक भी नहीं है ट्रैफिक लाइट, फिर भी सड़कों पर जाम नहीं

Traffic Signal : ऐसा देश जहां एक भी नहीं है ट्रैफिक लाइट, फिर भी सड़कों पर जाम नहीं

ट्रैफिक सिग्नलहीन देश : स्मूथ ट्रैफिक के लिए चौराहों पर आपने ट्रैफिक सिग्नल तो सब जगह लगे देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है. इसके बावजूद वहां पर कभी भी ट्रैफिक जाम नहीं लगता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी और मित्र देश भूटान (Bhutan) की.

भूटान का ट्रैफिक प्रबंधन

दुनिया में चौराहों पर स्मूथ ट्रैफिक के लिए सिग्नल लगाया जाना सामान्य बात है. ट्रैफिक लाइट लगने के बाद चारों दिशाओं से आने वाले वाहन बिना जाम में फंसे आसानी से निकल जाते हैं. वहीं अगर किसी वजह से ट्रैफिक लाइट खराब हो जाए तो चौराहों पर किस तरह की अराजकता मचती है, उसके बारे में सहज ही सोचा जा सकता है. ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिहाज से दुनिया के सभी देशों में चौराहों पर सिग्नल लगाए गए हैं लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां कोई ट्रैफिक लाइट नहीं है. मजे की बात ये है कि यह देश भारत के एकदम पड़ोस में ही है.

गाड़ियों की कम तादाद

भूटान (Bhutan) में गाड़ियों की संख्या काफी कम रखी गई है, जिसके चलते वहां पर कॉर्बन उत्सर्जन की मात्रा बहुत कम है. भूटान में जितनी कॉर्बन डाईऑक्साइड बनती है, उससे ज्यादा वहां ऑक्सीजन रिलीज होती है.

ट्रैफिक सिग्नलहीन देश भूटान

भूटान (Bhutan) में ऐसी ही एक रोचक बात ट्रैफिक लाइटों को लेकर है. वहां पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाए गए हैं. इसकी एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं. असल में पर्यावरण संरक्षण की वजह से वहां पर गाड़ियों की संख्या जानबूझकर सीमित रखी गई है. दूसरी बात वहां पर सड़कों का जाल इस प्रकार बिछाया गया है कि किसी चौराहे पर रुकने कीजरूरत ही नहीं पड़ती. भूटान में मानव और पशु-पक्षियों के बीच एक गहरा प्रेम है. वहां पर गाय-भैंस और भेड़-बकरियों के झुंड सड़कों पर मस्ती से टहलते हैं. इसके चलते वहां पर गाड़ियों की स्पीड धीमी रखी जाती है. हरेक चौराहे और बड़ी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, जो इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा.

भूटान: दुनिया का सबसे शांत और खूबसूरत देश

चूंकि भूटान में ट्रैफिक लाइट नहीं है और सड़कों का जाल बेहतरीन बनाया गया है, इसलिए वहां पर कभी ट्रैफिक जाम की भी समस्या नहीं होती. लिहाजा जब भी कोई विदेशी पर्यटक भूटान घूमने आता है तो वहां की खूबसूरती और ट्रैफिक मैनेजमेंट देखकर हैरान रह जाता है. इसी मैनेजमेंट का कमाल है कि भूटान को दुनिया का सबसे शांत देश भी कहा जाता है. वहां पर गाड़ियों की कर्कश आवाजें न के बराबर सुनाई देती हैं.

इस रूपरेखा में भारत के पड़ोसी देश भूटान का उदाहरण देखकर हमें यह ज्ञात होता है कि ट्रैफिक सिग्नलों के बिना भी सड़कों पर सुचारु और आदर्श ट्रैफिक प्रबंधन संभव है। इसके लिए एक मिश्रित प्रयास, पर्यावरण संरक्षण, और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता होती है। भूटान की इस प्रगतिशील दृष्टि से हमें एक प्रेरणा मिलती है कि हम भी अपने देश में स्थानीय संगठनों, सरकारी अधिकारियों, और जनता के मिलजुलकर साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाएं और एक स्वस्थ और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का निर्माण करें।

By Vijay Srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *